न्याय के लिए मनीष की पत्नी ने लिया सोशल ​मी​डिया सहारा, ट्वीट करके मांग रही है इंसाफ

Gorakhpur Zone Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के होटल कृष्णा पैलेस में कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या में मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर और दारोगा की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित पत्नी ने ट्वीट किया है। उन्होंने गोरखपुर पुलिस पर भरोसा न होने की बात कही है। इससे पहले भी वह कई ट्वीट करके इंसाफ दिलाने की मांग कर चुकी हैं। उनके ट्वीट पर फालोवर्स भी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं, कोई वादा पूरा करने की बात कह रहा है तो काेई हत्यारोपितों को कानपुर लाने की बात लिख रहा है।

प्रापर्टी डीलर पति की हत्या के बाद से पीड़ित पत्नी मनीक्षी ने अपनी आवाज उठाने के लिए इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म का सहारा लिया है। पति की हत्या के बाद ही उन्होंने ट्विटर पर अपना आकाउंट बनाया था और कुछ ही देर में हजारों फालोवर्स जुड़ गए हैं। नए फालोवर्स के जुड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं मीनाक्षी भी लगातार ट्वीट करके अपनी बात रख रही हैं और लोगों से इंसाफ दिलाने की गुहार लगा रही हैं।

सबसे पहले उन्होंने ट्वीट करके कई वीडियो अपलोड किए थे और पति की मौत पर राजनीति न किए जाने की बात लिखी थी। पहला ट्वीट करते हुए लिखा था- मेरा निवेदन है कि मेरे पति की मौत को राजनैतिक मुद्दा न बनाओ। मैं अपने पति के लिए इंसाफ चाहती हूं बस। इस ट्वीट पर हजारों लाइक मिले थे और एक हजार से भी ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया था। विगत दिवस उन्होंने हत्यारोपित पुलिस कर्मियों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित होने पर घोषणा पत्र को ट्वीट किया था। इसमें अपील की थी कि पति को इंसाफ दिलाने में लोग सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द आरोपित सलाखों के पीछे पहुंच सकें।

कानपुर में केस ट्रायल की रखी मांग
दिवंगत मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी से पहले ही कहा था कि वह बड़े भाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगी कि गोरखपुर की बजाए केस का ट्रायल कानपुर में कराया जाए। साथ ही उन्होंने सेठजी पति के जन्मदिन के पहले उनकी हत्या में शामिल पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। दिवंगत मनीष की तेरहवीं संस्कार के दिन गोरखपुर पुलिस ने मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। मीनाक्षी ने गिरफ्तारी इंस्पेक्टर और दारोगा की फोटोयुक्त खबर ट्वीट करके लिखा है कि – मनीष के हत्यारे गोरखपुर जेल में नहीं चाहिए। मनीष की गोरखपुर में हत्या हुए है उन्हे वहा इंसाफ मिल ही नहीं सकता। सारे ट्रायल और सारी जांचे कानपुर में ही हों।

री-ट्वीट से मीनाक्षी का समर्थन
मीनाक्षी के ट्वीट के बाद री-ट्वीट का सिलसिला जारी हो गया है। उनके फालोवर्स समर्थन करते हुए कानपुर में केस ट्रायल कराने की मांग उठा रहे हैं। एक फालोवर ने लिखा- कानपुर में लाया जाए इन्हें। इसी तरह एक अन्य फालोवर ने लिखा है- बिल्कुल सरकार ने जो कहा था वो वादा पूरा करें। एक महिला इतनी दूर अपने पति की लड़ाई नहीं लड़ सकती। इस लिए सारी सुनवाई कानपुर ही होनी चाहिए। वहीं एक और री-ट्वीट में लिखा है- हत्यारों से ही न्याय की उम्मीद, नही कभी नही, सत्ता को उखाड़ फेंकिए सब सही हो जाएगा।