महिन्द्रा स्कॉर्पियो-N आज होगी लॉन्च:कुल 36 वैरिएंट में होगी पेश, हुंडई क्रेटा जैसी SUV से मिलेगी टक्कर

# ## Technology

(www.arya-tv.com) महिंद्रा अपनी न्यू स्कॉर्पियो आज यानी 27 जून को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके बताई है। इसके मुताबिक यह शाम 5:30 बजे लॉन्च की जाएगी। टीजर में SUV का एक्सटीरियर और उसमें लगे इफोटेनमेंट सिस्टम की फोटो दिखाई दे रही है। SUV के टीजर के साथ #BigDaddyOfSUVs का इस्तेमाल किया गया है।

36 वैरिएंट में मिलेगी 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो N
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो N 5 ट्रिम्स – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L – और कुल 36 वैरिएंट में आएगी। डीजल वर्जन 23 वैरिएंट में आएगा, जबकि पेट्रोल वर्जन 13 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को 2 ट्रिम्स – S3+ और S11 को 7 और 9 सीट ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

टीजर में कुछ इस तरह की दिख रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो N
कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है, जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रीडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोम्ड डोर हैंडल, क्रोम्ड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंज्ड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं।

लग्जरी और स्टाइलिश इंटीरियर मिलने की उम्मीद
स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर को देखकर इस बात का पता चलता है कि इसका इंटीरियर भी बेहद लग्जरी होगा। इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलेंगे
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।

हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्काजार को देगी टक्कर

न्यू महिंन्द्रा स्कॉर्पियो N का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्काजार से होगा। कंपनी की कोशिश है कि नई स्कॉर्पियो मार्केट में मिड-रेंज की SUV का स्पेस कवर करे और लोगों को फीचर्स लक्जरी कारों जैसे मिलें, ऐसे में ये कार कई लोगों के लिए टोयोटा फॉर्चुनर का अफॉर्डेबल ऑप्शन बन सकती है।