आधी रात के बाद लेसा की अंधेरगर्दी:पूर्व पार्षद ने कहा 24 साल में इतनी बिजली कटौती नहीं देखी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  उमस के साथ बिजली कटौती बढ़ गई है। रविवार रात को शहर के करीब 50 से ज्यादा इलाकों में लोग बिजली की आवाजाही से परेशान रहे। यहां तक की कटौती को लेकर जब उपकेंद्र पर संपर्क किया तो वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। स्थित यह थी कि पूरी रात लोग बिजली का इंतजार करते रहे।

ईस्माईलगंज गंज द्वितीय वार्ड के पार्षद रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे से बिजली परेशान कर रही है। 11 बजे तक आना- जाना लगा रहा। फिर उसके बाद चली गई। उपकेंद्र पर संपर्क किया गया तो वहां से बताया गया कि अब रात दो बजे बिजली आएगी।

उन्होंने बताया कि मुलायम नगर, अजय नगर, पटेल नगर,सुरेन्द्र नगर समेत वार्ड से 10 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि साल 1998 से वह यहां रहते हैं। पिछले 24 साल से इतनी बिजली कटौती कभी नहीं रही है। स्थिति यह है कि पूरी रात कोई सो नहीं पाता है।

इन्वर्टर काम करना बंद कर देता
कैंपल रोड राधाग्राम उपकेंद्र के उपभोक्ता रहीम खान ने बताया कि बिजली कटौती का आलम यह है कि अब तो इन्वर्टर भी पूरा चार्ज नहीं हो पाता है। पूरे दिन में 5 से 6 घंटे के लिए कट लग रहे हैं। इसके अलावा बिजली आती भी है तो वोल्टेज बहुत कम रहता है।

स्थिति यह है कि आए दिन कोई न कोई फेज खराब ही रहता है। अलीगंज सेक्टर क्यू में रहने वाली नगीना बताती हैं कि 10 से 15 बार बिजली कटती है। अब लोगों ने बिजली कटने की जगह बिजली आने की बात शुरू कर दी है।

छह महीने में ओवरलोड हो रहे ट्रांसफॉर्मर
लेसा इंदिरा नगर के एक इंजीनियर ने बताया कि अभी सेक्टर 25 बिजली घर से जुड़े एक इलाके में छह महीने पहले 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ाकर 400 केवीए किया गया था। छह महीने के अंदर उस ट्रांसफॉर्मर पर लोड करीब 580 केवीए पहुंच गया है। अब यहां 650 या 1000 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत है।