मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय और उनके साथी हिरासत में

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डॉ. संदीप पांडेय और उनके साथियों को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से पुलिस ने हिरासत में लिया है। संदीप पांडेय अपने साथियों के साथ आजमगढ़ में आज से शुरू होने वाली किसान यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।

फिलहाल डॉ. संदीप पांडेय और उनके साथियों को वाराणसी पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस मे निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने किसान यात्रा की अनुमति न होने, धारा-144 लागू होने और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर डॉ. संदीप और उनके साथियों को वाराणसी में रोक रखा है।

किसानों का विरोध लगातार जारी है
आजमगढ़ जिले में मंदुरी एयरपोर्ट के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आजमगढ़ के किसानों के अनुसार, यहां प्रस्तावित हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 8 गांव की हजारों बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसे लेकर उनके हजारों भाइयों को विस्थापन और आजीविका खोने का डर सता रहा है।किसानों का कहना है कि अधिग्रहण के लिए 80 प्रतिशत किसानों की सहमति कानून का भी सरकार पालन नहीं कर रही है और जबरिया जमीन हथियाना चाह रही है। साथ ही, हवाई अड्डे का विरोध करने वाले किसानों को भाजपा नेता जमीन हड़पने वाला बता रहे हैं, यह आंदोलन करने वालों का अपमान है। इसी के विरोध में आज आजमगढ़ में किसान यात्रा निकलने वाली थी और उसमें डॉ. संदीप पांडेय को शामिल होना था।

प्रदर्शन में शामिल हुए थे डॉ. संदीप

डॉ. संदीप पांडेय आजमगढ़ के किसानों में शामिल होकर आवाज बुलंद कर चुके हैं। आजमगढ़ में उन्होंने प्रदर्शन में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए हाल ही में कहा था कि कृषि की जमीन का कोई विकल्प नहीं हो सकता है और ना अपनी आजीविका का साधन आसानी से बदला जा सकता है। भू-अधिग्रहण अधिनियम के तहत भी किसानों से उनकी मर्जी के बगैर जमीन नहीं ली जा सकती।