Coronavirus Update: चीन में भारतीय दवाओं की डिमांड बढ़ी, 24 घंटे में 3 करोड़ 70 लाख लोग covid-19 से संक्रमित

# ## Health /Sanitation International

(www.arya-tv.com) भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। चीन में दवाओं से लेकर अस्पतालों में बेड की कमी आ गई है। संक्रमण से अस्पतालों में भीड़ और दवाओं की किल्लत की वजह से लोगों को झुकाव योग, ध्यान और शाकाहारी खाने की ओर बढ़ा है। सोशल मीडिया पर वे इसके तरीके और अनुभव शेयर कर रहे हैं।

एक दिन में सामने आए तीन करोड़ से ज्यादा केस
ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि मंगलवार को यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे। हालांकि, चीन ने इन आंकड़ों को छुपा लिया। चीन के सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले जनवरी में एक दिन में 40 लाख कोरोना मरीज मिले थे।

बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए चीन भारतीय दवाओं और योग के भरोसे है। दिसंबर की शुरुआत में जीरो कोविड पॉलिसी के सख्त नियमों में छूट देने के बाद से ही चीन में कोरोना अचानक बहुत तेजी से बढ़ने लगा हैं। इससे वहां दवाओं और वायरस टेस्ट किट की डिमांड में उछाल आया है। यही वजह है कि दवाएं बनाने वाली कंपनियां प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं।

चीन और चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली वाली ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें दिखा जा ​सकता है कि सड़कों पर रस्सी बांधकर लोगों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है। यह सब अस्पतालों में बेड की कमी से हो रहा है।

ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट
चीन में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BF.7 फैल रहा है। ​जो भारत समेत दुनिया के 91 देशों में फैल गया है। ये ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट BF.7 कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है, जिसका नाम है R346T। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसी म्यूटेशन की वजह से इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी का असर नहीं होता।