बाघंबरी मठ और संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में दिखी रामनवमी की भव्यता

Prayagraj Zone

(www.arya-tv) बाघंबरी मठ और संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़े हनुमान मंदिर में विशेष शृंगार हुआ, वहीं बाघंबरी मठ में महंत बलवीर गिरि महाराज ने कन्याओं के पांव पखारे।

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर गुरुवार को बाघंबरी मठ में सुबह महंत बलवीर गिरि महाराज ने देवी बागेश्वरी की पूजा की। इसके बाद देवी स्वरूप कन्याओं के पांव पखारते हुए पूजन किया। परंपरागत नवमी पूजन का अनुष्ठान उन्होंने अपने हाथों से किया।

इसके बाद कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात दक्षिणा और उपहार देकर उन्हें विदा किया। वहीं, संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चना किया गया। इस दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। मठ के प्रमुख महंत बलवीर गिरी जी महाराज ने पुजारियों के साथ अनुष्ठान किया।

मंदिर की सजावट आकर्षक लाइटिंग से की गई। साथ ही बड़े हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह आरती के बाद बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए सुबह से कतार में नजर आए। बड़े हनुमान जी को मोगरा, गेंदा, गुलाब और तुलसी से सजाया गया।

महंत बलवीर गिरि ने बताया कि चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि में रामनवमी के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की।