प्रयागराज में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार:9 दिन में मिले 9 नए मरीज, कोरोना की जांच में नहीं आई तेजी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। यहां बीते 9 दिनों में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां अभी जस की तस पड़ी हैं। अभी दो दिन पहले ही यूपी के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैंपलों की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया था लेकिन यहां अभी भी पहले की तरह लगभग 250 सैंपलों की जांच प्रतिदिन की जा रही है। यदि सैंपलिंग की जांच बढ़ाई जाए तो कोविड के और नए मरीज मिलेंगे। शहर के दो अस्पतालों स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड रिजर्व किए गए हैं लेकिन अभी तक जो 9 मरीज मिले हैं उनमें कोई लक्षण नहीं है, इसलिए उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत नहीं हुई।

2 माह नहीं मिले थे कोविड के मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो 24 जनवरी के बाद शहर में कोरोना के मरीज नहीं मिले थे। अभी 23 मार्च से कोरोना के मरीज मिलने लगे। 23 और 24 को 1-1 मरीज मिले थे, 28-29 मार्च को 2–2 मरीज मिले। अब 30 मार्च को मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय द्वारा संबंधित अधिकारियों व अधीक्षकों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि लेवल-2 के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल और लेवल-3 के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में कोविड वार्ड रिजर्व किया गया है।