खेलो इंडिया किक बॉक्सिंग वूमेन लीग राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ की महिला खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Game

(www.arya-tv.com) स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ उत्तर प्रदेश जिले में? 2 से 3 दिसंबर 2023 को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें लखनऊ टीम से 10 बच्चियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

जिनमें से 9 पदक हासिल हुए पदक विजेताओ मे दिव्यांशी –50kg वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल राशी सिंह ने सब–जूनियर कैटेगरी –45kg मे गोल्ड मेडल, दीक्षा सिह ने –40kgवेट कैटिगरी मे ब्रॉन्ज मेडल जीता व रिया कश्यप जूंनियर –42kgवेट कैटिगरी मे ब्रॉन्ज मेडल व रविता ने -48kg वेट कैटिगरी मे ब्रॉन्ज मेडल जीता।

संस्कृति श्रीवास्तवा सीनियर –70kg मे सिल्वर मेडल शिवानी सिंह ने सीनियर +70kg वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लखनऊ का नाम रोशन किया तथा अन्य महिला महिला खिलाड़ियों ने भी अपने–अपने भर वर्ग मे खेलकर पदक अपने नाम किए , 3 गोल्ड मेडल ,2 सिल्वर मेडल व 4 ब्रॉन्ज मेडल कुल 9 पदक जीता ।
टीम के लखनऊ पहुंचने पर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष-धर्मेंद्र चौरसिया, सचिव– मनोज कुमार पटेल , व कोषाध्यक्ष – आकाश मौर्या व किक बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के *उपाध्यक्ष आलम व सभी महिला खिलाड़ियों के माता पिता नें मिलकर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया।

महिला टीम कोच शिवानी सिंह उत्तर प्रदेश के हेड कोच करुणेश मनी पाठक और उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने मिलकर सभी महिला खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए बधाई दिया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।