DU ने की एनुअल फीस में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब चुकानी होगी इतनी रकम

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर से सालाना फीस बढ़ा दी है. ऐसा साल में दूसरी बार हो रहा है जब डीयू ने फीस बढ़ाने का फैसला लिया है. इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय ने एनुअल फीस में 46 परसेंट की बढ़ोतरी की है. इसके बाद सभी कैटेगरी के लिए एमाउंट बढ़कर 2350 रुपये हो जाएगा. इस फैसले का कई टीचर्स के द्वारा विरोध हो रहा है और उन्होंने इसके पीछे की वजह पर भी बात की है.

क्या है संभावित वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ टीचर्स का कहना है कि ये फीस हायर एजुकेशन फाइनेंसिंग एजेंसी (HEFA) के लोन को चुकाने के लिए बढ़ायी गई है. उनका कहन है कि स्टूडेंट फंड्स की सहायता से एचईएफए के लोन को रीपे करने की कोशिश की जा रही है इसलिए फीस बढ़ायी गई है. उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी ने 930 करोड़ का लोन दिल्ली यूनिवर्सिटी को दिया है.

बढ़ गया था शुल्क

बीती 7 जून को जारी एक ऑफिशियल सर्कुलर में कहा गया था कि यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर 2023-24 से विभिन्न सुविधाओं और सेवाओं के लिए ली जाने वाली फीस को 1000 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही स्टूडेंट वेलफेयर फंड के चार्ज डबल करके 200 रुपये कर दिए गए हैं. डेवलेपमेंट फंड चार्ज में दस परसेंट की बढ़ोतरी की गई और पिछले साल की तुलना में जब ये 900 रुपये थे इसमें 100 रुपये बढ़ाए गए और इसे 1000 रुपये कर दिया गया है.

दूसरी बार बढ़ी फीस

आने वाले एकेडमिक ईयर में इकोनॉमिकली डिसएडवांटेज सेक्शन सपोर्ट यूनिवर्सिटी फंड को बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है. ये साल की दूसरी फी हाईक है. पिछले 13 साल में पहली बार फीस जून-जुलाई में बढ़ी थी और दूसरी बार अब बढ़ा दी गई है. यूनिवर्सिटी डेवलेपमेंट फंड के एनुअल चार्ज साल 2022 में 600 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिए गए थे.