शिव शक्ति मंदिर सेक्टर एच में भी प्राण प्रतिष्ठा की गई

Lucknow

(www.arya-tv.com)सेक्टर एच शिव शक्ति मंदिर में  22 जनवरी को जिस समय अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा की गई ठीक उसी समय शिव शक्ति मंदिर सेक्टर एच में भी प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रातः काल बेदी पूजन करने के उपरांत सेक्टर एच से रामलला की बारात निकाली गई पहले श्री श्री हनुमते मंदिर में जानकी का विवाह भगवान राम के साथ किया गया।

उसके बाद पकरी पुल मंदिर ,चंद्रिका देवी मंदिर, आशियाना दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर होते हुए जगदंबा कैरेक्टर्स के सामने शक्ति मंदिर के बाद अपने स्थान पर आई पंडित सोनू अवस्थी ,पंडित बृजेश कुमार मिश्रा और क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर अभिजित मुहूर्त में स्थापना की गई क्षेत्र वासियों के द्वारा राम बारात की क्षेत्र वासियों के द्वाराखूब प्रशंशा की गई स्थापना के उपरांत हवन और उसके बाद में भंडारा किया गया क्षेत्र वासियों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और भक्ति में होकर के खूब आनंदित हुए इस मौके पर प्रचारक मोहनलालगंज लोकसभा विवेक दीक्षित, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र बाजपेई, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, राज कपूर वर्मा शुक्ला ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

नगर कार्यकारिणी महेश सिंह बेईमान लड्डू ने अपनी दुकान पर बारातियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और बारात का स्वागत किया महेश सिंह के साथ में वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा और उनके सभी बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक भी मौजूद रहे वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा के द्वारा और उनकी टीम के द्वारा बारात के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई। विश्व हिंदू परिषद से कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा और उनकी टीम ने भी सहभागिता की आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के राजकुमार पांडे ने भी यात्रा निकाली वह भी इस कार्यक्रम के सहभागी बने। इस कार्यक्रम का आयोजन बृजेश सिंह राठौर, राज कपूर पांडे प्रवीण पांडे, राकेश सिंह, महेश सिंह, प्रेम शंकर शर्मा मंदिर के विशेष राधा भी मौजूद रही इनका बहुत ही सहयोग रहा गाना बजाना मंदिर के साफ सफाई इत्यादि में इन्होंने खूब बढ़.चढ़ के हिस्सा लिया और माता जी को सजाया भी पंडित बृजेश कुमार मिश्रा की तरफ से क्षेत्र वासियों को बहुत.बहुत आशीर्वाद और शुभ कामनाएं दी भक्तों ने खूब आतिसबाजी की मंदिर में मोहल्ले में क्षेत्र में खूब दीपक जलाएं गए आज का नजारा दिवाली से भी बढ़कर था भविष्य में आज का दिन एक यादगार के रूप में हम लोग हर वर्ष मनाएंगे क्योंकि इसी दिन अयोध्या में रामलला विराजमान हुए यह क्षेत्र के लिए स्मरणीय रहेगा सरोजिनी नगर विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर एच ऐसा क्षेत्र है जहां पर सांस्कृतिक आयोजनों की भरमार है हम लोग धन्य है जो ऐसे क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।