जानें कौन हैं दुनिया के टॉप-5 गेम, जो हर महीने कमा रहा है 54,848 करोड़ रुपये

# ## Technology

(www.arya-tv.com) दिसंबर 2021 के दौरान यूएस दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल गेमिंग मार्केट बनकर उभरा है। इस दौरान यूएस ने करीब 2.2 बिलियन डॉलर (16,304 करोड़ रुपये) का कारोबार किया है। यूएस मोबाइल गेमिंग ग्लोबली 29.6 फीसदी मार्केट शेयर पर हिस्सा रखता है। इसके बाद 20.3 फीसदी के साथ जापाना का स्थान आता है। जापान का कुल रेवेन्यू 20.3 फीसदी रहा। मोबाइल गेमिंग में 15.7 फीसदी के साथ चीन तीसरे नंबर पर है।

एक वक्त था, जब ऑनलाइन गेमिंग को बेकार माना जाता था। लेकिन बदलते वक्त के साथ ऑनलाइन गेमिंग कारोबार का बड़ा जरिया बन गया है। दिसंबर 2021 में ग्लोबल मोबाइल गेमिंग मार्केट करीब 7.4 बिलियन डॉलर (करीब 54,848 करोड़ रुपये) का रहा है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह कारोबार गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से किया गया है।

कौन हैं टॉप मोबाइल गेम

पबजी मोबाइल दिसंबर 2021 में दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाना वाला मोबाइल गेमिंग ऐप है। यह गेमिंग ऐप Tecent की तरफ से बनाया गया है। पजबी मोबाइल गेमिंग पर दुनियाभर में दिसंबर 2021 में कुल 244 मिलियन डॉलर खर्च किए गए। जो कि दिसंबर 2020 के मुकाबले 36.7 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक पजबी मोबाइल का करीब 68.3 फीसदी रेवेन्यू चीन से आता है। जहां पबजी मोबाइल को गेम फॉर पीस (Game For Peace) के नाम से जाना जाता है। इसके बाद 6.8 फीसदी यूएस और 5.5 फीसदी के साथ टर्की में पजबी मोबाइल को सबसे ज्यादा खेला जाता है। इसका खुलासा Sensor Tower की रिपोर्ट से हुआ है।