मेरठ में आज होंगे नामांकन, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को डीएम द्वारा अधिसूचना जारी होने पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। गुरुवार को फार्म का वितरण व नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली गईं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया और कमियों को तत्काल दूर कराया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान तैनात रहने वाले कर्मचारी भी अपनी तैयारियों को पूरा करते नजर आए।

हर स्‍तर पर की गई तैयारियां

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 14 जनवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। साथ ही नामांकन शांतिपूर्ण व कोरोना से बचाव करते हुए कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। इसके लिए कलक्ट्रेट में जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए अलग नामांकन स्थल बनाए गए हैं। नामांकन स्थल पर डीएम, एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट खुद तैनात रहेंगे। इसके अलावा नामांकन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी व नियमों का पालन करने के लिए पहले ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समझाया गया है।

अधिकारियों ने दूर कराई कमियां

नामांकन प्रक्रिया के लिए कलक्ट्रेट में इस बार सघन बैरिकेडिंग कराई गई है। एक गेट से ही कलक्ट्रेट में प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य लोगों का प्रवेश नामांकन स्थल पर रोकने के लिए चारों ओर से रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। गुरुवार को सीओ व प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण कर बैरिकडिंग को सही कराया और सामने आई कमियों को दूर कर व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया।