JIT ने पूछे इमरान खान से दो दर्जन से अधिक सवाल, बोले- हमने नहीं कराई 9 मई की हिंसा

International

(www.arya-tv.com) इस्लामाबाद पुलिस ने रविवार को 9 मई की हिंसा को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान से पूछताछ की। इस दौरान उनसे 25 से अधिक सवाल पूछे गए। इमरान खान के ऊपर एंटी टेररिज्म एक्ट (ATA) के तहत अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 12 मामले दर्ज हैं। इसी के सिलसिले में खान जॉइंट इनवेस्टिगेशन टीम (JIT) के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन पर सवालों की बौछाड़ कर दी गई।

उनसे दो दर्जन से अधिक सवाल पूछे गए। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान इमरान खान ने 9 मई की घटना की खुले तौर पर निंदा की। उन्होंने कहा पीटीआई कार्यकर्ताओं या मेरा 9 मई की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यह उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ एक साजिश थी। पूर्व पीएम ने कहा कि मैं इस घटना की जिम्मेदारी कभी नहीं लूंगा।

उन्होंने कहा, मैं इस घटना की जिम्मेदारी कभी स्वीकार नहीं करूंगा क्योंकि यह साजिश सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रची गई है जो मुझे और पार्टी को कानूनी शिकंजे में फंसाने में लगी हुई है। जेआईटी के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं इस दावे से सहमत नहीं हूं कि पीटीआई कार्यकर्ता 9 मई की घटना में शामिल थे क्योंकि मेरे पास इस घटना से जुड़ी साजिश के सबूत हैं।

इमरान ने कहा कि मुझे राजनीति से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सकते। वहीं, एक सवाल के जवाब में पीटीआई प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सरकारी हलकों से अत्याचार देखा जब पिछले साल 25 मई को उनकी हत्या का प्रयास किया गया था। एसएसपी यासिर अफरीदी और एसपी रुखसार मेहदी की अध्यक्षता वाली जेआईटी ने खान से 25 से अधिक सवाल पूछे।

बयान दर्ज करते समय पूर्व इमरान खान ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान और नेशनल इंस्टीट्यूशन से कोई नफरत नहीं है। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तानी सेना, शहीदों, गाजियों और शहीदों के स्मारकों का दिल से सम्मान करता हूं। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सात मामलों में अपने बयान दर्ज कराए।