तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मिली नौकरी, 2 साल से थे टीम इंडिया से बाहर

Game

(www.arya-tv.com) तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। वह टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं लेकिन वापसी नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौर के लिए भी इशांत को टीम में जगह नहीं मिली।

लेकिन इशांत वेस्टइंडीज सीरीज के दोरान दिखाई भी देंगे और सुनाई भी देंगे। भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ इशांत डेब्यू करने वाले हैं। दरअसल,इशांत इस सीरीज में कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। ये पहली बार होगा कि इशांत कॉमेंट्री करेंगे।

इशांत भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के लिए कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। जियो सिनेमा ने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।

इशांत ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद वह टीम इंडिया में खेले नहीं हैं। वह पिछले साल आईपीएल में भी नहीं खेले थे।

लेकिन इस साल आईपीएल-2023 में वापसी की थी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आठ मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन इशांत फिर भी टीम इंडिया में लौट नहीं सके। वह अब अपने अनुभव का इस्तेमाल कॉमेंट्री बॉक्स में करेंगे।

इशांत ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। लेकिन फिर भी वह कॉमेंट्री करेंगे। वह पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो संन्यास लिए बिना कॉमेंटेटर की भूमिका में होंगे। उनसे पहले दिनेश कार्तिक ये काम कर चुके हैं। कार्तिक ने भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान स्काई स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री की थी।

इशांत का इंटरनेशनल करियर देखा जाए तो उन्होंने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 311 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने भारत के लिए 80 मैच खेले हैं और 115 विकेट लिए हैं। इशांत ने भारत के लिए 14 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें आठ विकेट लेने में सफल रहे हैं। भारत की वनडे और टी20 टीम से इशांत लंबे समय से बाहर हैं।

उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था।