(www.arya-tv.com) जम्मू कश्मीर में हो रही बारिश और पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी से राहत मिलने के बाद 2 दिनों बाद अमरनाथ यात्रा को आंशिक तौर पर फिर शुरू किया गया हैं। अधिकारियों के अनुसार पहले हवाई अमरनाथ यात्रा जोकि हेलीकॉप्टर्स के जरिए से की जाती है, उसको बहाल किया गया और फिर प्राथमिकता के तौर पर उन यात्राओं की आवाजाही बहाल की गई जो अलग ट्रांजिट कैंप में रोके गए थे। आज यानि 10 तारीख को बम-बम भोले के जयकारों के साथ भक्त एक बार फिर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़े।
मौसम में सुधार आने पर पहलगाम और बालटाल के शिविरों में ठहराए गए तीर्थ यात्रियों को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया गया है। 2 दिन से यात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बालटाल और पहलगाम में ही करीब 20,000 तीर्थ यात्री रुके हुए थे।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में रामबन और बनिहाल में कई स्थानों पर लगातार तीसरे दिन भी लैंड्सलाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को देखते हुए नेशनल हाई-वे बंद रहा। ऐसे में बड़ी संख्या में वाहन और यात्री बीच रास्ते में ही रुके हुए हैं।