लखनऊ के नवगत जिलाधिकारी विशाक जी एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने आज लखनऊ स्वच्छता अभियान के लालबाग स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण की गाड़ियों की लाइव मॉनिटरिंग, ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम, कंट्रोल कमांड सेंटर में प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
लखनऊ स्वच्छता अभियान के परियोजना प्रमुख अनुपम मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय को प्रत्येक कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी महोदय ने इस पूरी ऑनलाइन मॉनिटरिंग व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी जारी किए। इस पहल का उद्देश्य शहर की स्वच्छता को और भी अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना है।
जिलाधिकारी ने इस प्रणाली के कार्यान्वयन को सकारात्मक बताते हुए लखनऊ नगर निगम को और अधिक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस मॉनिटरिंग प्रणाली से न केवल स्वच्छता अभियान की गति में सुधार होगा, बल्कि शहरवासियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान भी सुनिश्चित होगा।
उक्त अवसर पर अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के साथ लखनऊ नगर निगम एवं लखनऊ स्वच्छता अभियान के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।