यूपीसीए के अध्यक्ष होंगे उद्योगपति निधिपति सिंघानिया, पूर्व उपाध्यक्ष बनेंगे नए सचिव

Game Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के नए अध्यक्ष उद्योगपति निधिपति सिंहानिया होंगे। पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नए सचिव होंगे। 13 से 25 फरवरी तक पांच पदों पर यूपीसीए के ऑनलाइन चुनाव होने हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 29 जनवरी थी।

यूपीसीए के निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को संघ की वेबसाइट में नामांकन कराने वाले सदस्यों की सूची जारी की। इसमें सभी पांच पदों पर केवल एक-एक सदस्य ने ही आवेदन किया था। ऐसे में मतदान अब औपचारिकता मात्र रह गया है।

जारी सूची के अनुसार, अध्यक्ष पद पर निधिपति सिंहानिया, सचिव पद पर फिरोजाबाद के प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर लखनऊ के श्याम बाबू, एपेक्स कमेटी के दो सदस्य पद पर कानपुर के प्रेम मनोहर गुप्ता और शाहजहांपुर के आनंद पाठक ने अपना नामांकन कराया है।

बता दें कि एपेक्स कमेटी के बागी गुट के सदस्य लगातार ऑनलाइन होने वाले चुनाव का विरोध कर रहे थे। इनका कहना था कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है, फैसला आने के बाद चुनाव होने चाहिए। हालांकि बागी गुट से किसी ने भी नामांकन नहीं कराया।

यूपीसीए के कार्यवाहक सचिव मोहम्मद फहीम ने बताया कि पांच पदों पर किसी के विरोध में न होने के बावजूद चुनाव प्रक्रिया को नियमानुसार कराया जाएगा। वोटिंग कराने या न कराने का फैसला निर्वाचन अधिकारी लेंगे।

यूपीसीए के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता के एपेक्स सदस्य पद पर नामांकन कराने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई नियम आड़े नहीं आता है। निदेशक किसी भी पद पर नामांकन कराने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।