बरेली जिले में आज डिप्‍टी सीएम करेंगे जनसंपर्क, पार्टी के लिए मांगेंगे वोट

# Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को जिले में होंगे। वह बहेड़ी और बिथरीचैनपुर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। वहां प्रबुद्ध मतदाताओं के साथ बैठक कर पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही पदाधिकारियों को चुनावी गणित भी समझाएंगे और प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे।

उप मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे पुलिस लाइंस पर हेलीकाप्टर से उतरेंगे। वहां से सीधे सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर आएंगे। यहां 11 बजे से पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद 11.35 बजे हेलीकाप्टर से बहेड़ी के लिए चले जाएंगे। बहेड़ी प्रतिनिधि के अनुसार वहां डीएसआर पैलेस में दोपहर 11:50 बजे पहुंचेंगे। वहां प्रभावी मतदाता संवाद और सामाजिक वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद बाइपास रोड से गुड़वारा तक घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहेगी। डिप्टी सीएम के आने पर शनिवार को जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, दुष्यंत कुमार गंगवार, राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यकर्ताओं को कोरोना प्रोटोकाल और चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ही अपना व्यवहार व्यवस्थित करने की अपील की।

डिप्टी सीएम की बहेड़ी में सभा के पीछे बरेली जिले में सभी विधानसभाओं में बड़ी संख्या में मौजूद मौर्य वोटों को साधने की भाजपा की रणनीति माना जा रहा है। खासकर भोजीपुरा और बहेड़ी में मौर्य वोटों की अच्छी तादात पर डिप्टी सीएम की नजर रहेगी। दूसरी ओर बिथरीचैनपुर में सपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए अगम मौर्य के प्रभाव को भी कम करने की रणनीति पर भी भाजपा गंभीरता से काम कर रही है।

बहेड़ी एसडीएम पारूल तरार ने कहा कि डिप्टी सीएम के आने पर सभी सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। उनके निर्धारित रूट पर पुलिस व्यवस्था आदि को मैप तैयार किया गया है। हैलीपैड की सुरक्षा की भी व्यवस्था की गयी है।

बहेड़ी से दोपहर 1.20 बजे डिप्टी सीएम निकल जाएंगे। दोपहर करीब 1.40 बजे वह देवचरा स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के देवचरा बाजार में मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। इससे पूर्व वे बरेली-बदायूं मार्ग पर स्थित आदर्श इंटर कालेज रामपुर बुजुर्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।