भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर : डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow
  • भारत हर क्षेत्र में स्थापित कर रहा है कीर्तिमान
  • देश में शिक्षा क्षेत्र में आया बडा बदलाव

लखनऊ । राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। देश हर क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है।

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लामार्टिनियर ब्वायज इंटर कॉलेज, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर ध्वजारोहण के उपरांत हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों/अभिभावकों एवं शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि आज का भारत नौजवान एवं शक्तिशाली भारत है जो दुनिया को राह दिखा रहा है। चीन जापान जैसे देश में आबादी बुजुर्ग हो रही है जबकि भारत की बडी आबादी नौजवान है। देश की क्षमता हर क्षेत्र में बढी है। नाभकीय शक्ति से सम्पन्न होने के साथ ही हमारी सेना में राफेल जैसे अत्याधुनिक जहाज शामिल हुए है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक एवर्ट, उप प्रधानाचार्य मार्क कारन एवं औरनेन माईकल बर्सर, समाज सेवी पवन मनोचा एवं हर्ष शुक्ला जी आदि उपस्थित रहे।