पार्षद ने सड़क नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Lucknow

सरोजनीनगर लखनऊ । राजधानी लखनऊ में सोमवार को वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड 18 में बदाँली खेड़ा कालोनी में सुमन वर्मा के घर से सतीश रावत के घर होते हुए पी. एल.वर्मा के घर तक सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को पूरी विधि विधान से पूजा-पाठ कार्य करवाकर भावना पुनेठा जी से नारियल तुड़वाकर कार्य का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के द्वारा किया गया। पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि लगभग 12-13 वर्षों से जल निकासी की समस्या इस मोहल्ले की कालोनी में बनी हुई थी। 8 लाख रुपए की नगर निगम निधि से इस 90 मीटर लंबी पाँच मीटर चौड़ी सड़क नाली व इंटरलॉकिंग का रिपेयरिंग कार्य किया जाएगा। इस कालोनी में साल के प्रत्येक दिन जलभराव की समस्या बनी रहती थी बदाँली खेड़ा कालोनी का ये मार्ग हमेशा जलमग्न रहता था जिससे यहां के लोग परेशान रहते थे।

राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार विधायक डाँ.राजेश्वर सिंह महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी मंडल अध्यक्ष के. के.श्रीवास्तव और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के सहयोग और आशीर्वाद से इस कालोनी में ये जलनिकासी नाली व सड़क का निर्माण का कार्य होने जा रहा है। आज कार्यक्रम मे पार्षद रामनरेश रावत,के साथ संतोष त्रिपाठी बूथ अध्यक्ष, जयराम यादव, सतीश रावत, उमाशंकर वर्मा, अनिल दुबे, शिवपाल वर्मा, अमन त्रिवेदी, राजू सिंह, मुन्नू राय, शिव गुलाम, शिव शंकर वर्मा, पुत्ती लाल वर्मा, रितेश वर्मा, रामकुमार वर्मा, नरेश चंद्र एडवोकेट, गोपाल रावत, फूलचंद गौतम, सुनील शुक्ला, बदाँली खेड़ा कालोनी के तमाम लोग उपस्थिति रहे।