कॉलोनियों में कचरा कम करने के तरीकों पर बढ़े जागरुकता: मंडलायुक्त

Lucknow
  • डॉ. जैकब ने विभूतिखंड के बहुमंजिला अपार्टमेंट के निवासियों की प्रशंसा की
  • इन हाउस कंपोस्टिंग यूनिटे नगर निगम पर कूड़ा निस्तारण का भार कर सकेंगी कम

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने विभूतिखंड लखनऊ के बहुमंजिला अपार्टमेंट  परस्वनाथ प्लेनेट में वेट वेस्ट कंपोस्टिंग (गीले कचरे से खाद बनाने) यूनिट सेटअप का निरीक्षण किया। साथ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों से कूड़े के उचित निस्तारण को लेकर चर्चा की। पार्श्वनाथ प्लेनेट आवासीय अपार्टमेंट परिसर में वैट वेस्ट कंपोस्टिंग यूनिट डिजाइन, सेटअप और कमीशन की गई है। यह लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई एक पायलट परियोजना है, और अंतत: प्रति दिन 100 किलोग्राम से अधिक कचरा पैदा करने वाले अन्य परिसरों (बल्क वेस्ट जेनरेटर के रूप में नामित) को अपने परिसर में इन-हाउस कंपोस्टिंग इकाई लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इन-हाउस कंपोस्टिंग इकाइयां नगर निगम पर भार कम करेंगी। यदि कचरे को कम करने के सभी तरीकों को अपनाया जाता है, तो लखनऊ शहर में उत्पन्न होने वाले कचरे की वर्तमान मात्रा में 50 फीसद की कमी देखी जा सकती है। कंपोस्टिंग सेटअप कार्य अग्रणी पर्यावरण संगठन प्रोअर्थ इकोसिस्टम्स द्वारा किया गया है। डॉ. जैकब ने इस नेक पहल के लिए और स्मार्ट सिटी के साथ सहयोग करने के लिए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल सुनील सिंह, सचिव मुक्ता मनचंदा, और सदस्यों शिवानी, हेमलता, प्रियंका और सभी निवासियों की प्रशंसा की।  कहा कि सभी के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आसान नहीं है और इसलिए निवासियों का यह कदम वास्तव में अनुकरणीय है। मंडलायुक्त ने कहा कि अंतत: अन्य अपार्टमेंट और कॉलोनी के लोग भी यहां से प्रेरणा लेंगे और ऐसी व्यवस्था विकसित करेंगे।