प्रधानमंत्री आवास योजना के मंडलायुक्त ने बैठक ली : डॉ. रोशन जैकब

Lucknow

आर्य टीवी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत उ०प्र० स्व-स्थाने मलिन बस्ती पुर्नविकास नीति 2021 में विनायकपुरम् (मलिन बस्ती) में नीति के अनुसार मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त कैम्प कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष  इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त  पंकज सिंह, लोक निर्माण विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

1. उक्त योजनान्तर्गत मलिन बस्ती विनायकपुरम (भू-स्वामित्व प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, लखनऊ) पर उक्त योजना को संचालित किये जाने हेतु विचार विमर्श करते हुए निर्देश दिया गया कि उक्त भूमि को डब्ल्प करते हुए उसी स्थान पर निवास कर रहे लोगों को बसाया जाएगा।

2. मलिन बस्ती विनायकपुरम् का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया है। जिसे पुनः किसी एन०जी०ओ० के साथ मिलकर सर्वेक्षण किये जाने को लेकर निर्देश दिये गये।

3. आर्थिक विश्लेषण आख्या (Techno Economic Fesibility Report – TEFR) तैयार किये जाने के लिए उक्त समिति द्वारा क्रियान्वयन संस्था के चयन पर विचार किया गया।

4. नीति के प्रस्तर संख्या 6.1 के अनुसार निकायों द्वारा चिन्हित विनायकपुरम् मलिन बस्ती पर यथोचित निर्णय लेते हुए उक्त समिति द्वारा स्लम के रूप में घोषित करते हुए राजपत्र में अधिसूचित किये जाने हेतु भी विचार विमर्श किया गया।

5. मंडलायुक्त ने चिन्हित विनायकपुरम् मलिन बस्ती की डी०पी०आर० तैयार किये जाने को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।