आयकर विभाग ने 800 करोड़ ​के घोटाले का किया खुलासा, सपा नेता और उनके सहयोगियों का नाम आया सामने

National

(www.arya-tv.com) आयकर विभाग ने 800 करोड़ रुपये के घोटाले और टैक्स चोरी का खुलासा किया है। ​विभाग ने यूपी के लखनऊ, मैनपुरी और मऊ, बंगाल के कोलकाता, कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू और दिल्ली-एनसीआर के करीब 30 ठिकानों छापे मारी की। सूत्रों की माने तो छापे मारी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के नाम सामने आए हैं और उनके परिजनों के​ विदेशी टिकटों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। कुछ ऐसे अकाउंट के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसे डिलीट करने की कोशिश की गई।

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 86 करोड़ की अघोषित आय के प्रमाण मिले हैं। वहीं, 68 करोड़ की अघोषित आय को कुबूल किया गया है। हालांकि अधिकारियों को 150 करोड़ की रकम के इस्तेमाल के कागज़ नहीं मिले हैं। एक अन्य ठिकाने से विभाग को 12 करोड़ का अघोषित निवेश और 3.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है।

आयकर विभाग के अनुसार, कोलकाता के ठिकानों से 40 करोड़ के बोगस कैपिटल शेयर प्रप्त हुए हैं। वहीं, छापेमारी के दौरान पता चला कि 154 करोड़ रुपए का असुरक्षित लोन फ़र्ज़ी कम्पनियों के नाम से दिखाए गए। छापेमारी के दौरान कुछ ठिकानों से 1.12 करोड़ रुपए का कैश भी बरामद किया गया है। कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू के एक ठिकाने से फेमा का उल्लंघन कर 80 लाख का दान के प्रमाण मिले हैं।