बढ़ते संक्रमण को ले कर सरकार चिंतित :जल्द ही जारी होगी नयी गाइड लाइन

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले से कई गुना ज्यादा हो गई है। 5 दिन के भीतर प्रदेश में 128 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वही रिकवर होने वालों की संख्या इसके आधे से महज कुछ ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना के यह डराने वाले आकंड़े तब सामने आ रहे है, जब 2 ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज पाएं जा चुके है। इस बीच केंद्र से गाइड लाइन जारी होने के बाद यूपी भी जल्द ही एडवाइजरी जारी कर सकता है। प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाने के अलावा भीड़ भाड़ को सीमित करने के लिए निर्देश जल्द ही जारी हो सकते है।

कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिए संक्रमित से लगातार संपर्क

प्रदेश में अब तक तीन राउंड में भेजे गए 89 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आ चुकी है। जिनमें 2 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। यूपी के महानिदेशक चिकित्सा डॉ वेदव्रत सिंह के मुताबिक दोनों ही संक्रमित महाराष्ट्र से आएं गाजियाबाद आएं थे और दोनों ही कोविड नेगेटिव आ चुके है। उन्होंने दावा किया कि संपर्क में आएं सभी मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा चुकी है और वे भी नेगेटिव ही रहे। उन्होंने जोड़ा कि विदेश यात्रा या ओमिक्रॉन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर सैंपल की जांच की जा रही है। इसके अलावा कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिए उनसे लगातार संपर्क स्थापित किया गया है।

 मंगलवार को मिले 23 नए मामले

मंगलवार को प्रदेश में 24 घंटे में 1 लाख 51 हजार 687 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आएं। वही इस दौरान कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 15 रही। सबसे ज्यादा 5 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले है।