(www.arya-tv.com)BBAU लखनऊ में अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ एवं 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी इकाई एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय में मानवाधिकार: अवधारणाऐं और चुनौतियां विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके शुरू किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबोध कुमार आईपीएस अधिकारी चंडीगढ़ मौजूद रहे। जिन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि मानवाधिकार वैसे अधिकार हैं जो राष्ट्रीयता, लिंग, राष्ट्रीय या जातीय मूल, रंग, धर्म, भाषा या किसी अन्य स्थिति की परवाह किये बिना ये हम सभी के लिये सार्वभौमिक अधिकार हैं।
इनमें सबसे मौलिक, जीवन के अधिकार से लेकर वे अधिकार शामिल हैं जो जीवन को जीने लायक बनाते हैं, जैसे कि भोजन, शिक्षा, काम, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता का अधिकार हैं। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, कैप्ट. डॉ. राज श्री ने किया और उपस्थित जनसमूह को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक प्रो. मनीष कुमार वर्मा, संकायाध्यक्ष एएसएसएस ने उपस्थित सभी जन समूह का धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने हिस्सेदारी और समानता पर अपना व्यक्तव्य भी प्रस्तुत किया। जिसमें कंप्यूटर साइंस विभाग की डॉ. बबिता पांडे के अलावा छात्र/ छात्राएं व एनसीसी कैडेट्स अंकिता मिरी इत्यादि मौजूद रहे।