राजस्थान में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 मरीज

# ## National

(www.arya-tv.com) राजस्थान में फिर से कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। यह खतरा पहले से भी ज्यादा और खतरनाक संक्रमण वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ा रहा है। कोरोना वायरस के इस नए रूप से संदिग्ध संक्रमित परिवार 7 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटा था। इस परिवार में दंपती के साथ उनकी दो बेटियां भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच करवाई गई है।

वैक्सीन लगवाने में लापरवाही से बढ़ सकती है परेशानी

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके लोग दूसरी डोज लगवाने में लापरवाही ना बरतें। उनकी लापरवाही परिवार, समाज, राज्य और देश पर भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला कलक्टर्स को दूसरी डोज से वंचित लोगों के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण के निर्देश दिए जा चुके हैं।