ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Lucknow

(www.arya-tv.com)ग्लोबल इन्वेस्टर समिट व जी-20 के दृष्टिगत नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा नगर में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव, चीफ इंजीनियर सिविल महेश चंद्र वर्मा, जोनल अधिकारी ज़ोन 8 सुजीत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सर्वप्रथम ज़ोन 8 अंतर्गत अहाना एन्क्लेव का निरीक्षण किया गया। इसके बाद कानपुर रोड शहीद पथ पर बेहसा मोड़ का निरीक्षण किया गया। जहां पब्लिक टॉयलेट व युरिनल्स बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। एयरपोर्ट परिसर के निरीक्षण में भी वहां एलडीए से समन्वय स्थापित कर शौंचालय व युरिनल्स बनाये जाने के लिए आदेशित किया गया।उपरोक्त जगहों पर साफ सफाई व्यवस्था संतोष जनक पायी गई।

तदक्रम में चिलावा गांव में जल भराव पाए जाने पर जल्द से जल्द साकार मशीन लगवाकर जल भराव की समस्या को दूर किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात वृन्दावन योजना क्षेत्र जहां जीआईएस होना सुनिश्चित किया गया है, वहां का भी निरीक्षण किया गया। जहां साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोष जनक पायी गयीं।