दिल्ली मेयर चुनाव: वोटिंग से पहले सदन में हंगामा, महिला पार्षदों के साथ हुई धक्का-मुक्की

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली में मेयर चुनाव में वोटिंग से पहले सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया। लगभग 4 घंटे हंगामा हाने पर सदन को स्थगित कर दिया गया। माना जा रहा है कि हंगामें के बाद मेयर चुनाव टल सकते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर कोर्ट जा सकती है।

महिला पार्षदों के साथ हुई धक्का-मुक्की
शुक्रवार सुबह 11 बजे पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू होना था, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले मनोनीत सदस्यों को जैसे ही शपथ दिलानी शुरू की, आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। इससे बीजेपी पार्षद भी इनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी और महिला पार्षदों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। आप के पार्षद प्रोटेम स्पीकर के आसन पर चढ़ गए। इस दौरान कुछ पार्षद कुर्सी उठाकर पटकते देखे गए। कुछ धक्का लगने से नीचे गिर गए। कुछ को चोटें आईं।

सदन की घटना के बाद बीजेपी और आप के तमाम दिग्गज नेताओं की अब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालों! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना…। अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?

वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने #urbanNaxalAAP के साथ ट्वीट किया कि 49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी। धक्के मारना, लड़ना झगड़ना , कानून को न मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का। केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफसर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं।

आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी पूरी घटना के लिए बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी शुरू हो गयी है। हमारे पार्षदों को धक्का दिया गया, पीटा गया है। ये हर मामले में मनमानी करते हैं। संवैधानिक प्रक्रिया का कोई पालन नहीं किया जा रहा, विरोध किया तो हमारे पार्षदों के साथ मारपीट पर उतर आए।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि इनकी आपसी फूट की वजह से आज तमाशा किया जा रहा है, आज का यह काला दिन है। आम आदमी पार्टी को सीखना होगा कि मेट्रो सिटी कैसे चलाई जाती है। अरविंद केजरीवाल जी को शर्म आनी चाहिए, आज राजधानी का सिर शर्म से नीचा किया जा रहा है। ये सभी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के इशारे पर चल रहा है।