कानपुर में व्यापारी के घर 14 लाख का डाका: पत्नी-बच्चों को बांधा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के केशवनगर में नकाबपोश 5 बदमाशों ने एक घर में डकैती डाल दी। घर में मौजूद महिला और बच्चों को हाथ-पैर बांधने के साथ ही मुंह पर टेप लगाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आराम से घर की अलमारी में रखे जेवरात व कैश लेकर भाग निकले। ये डाका करीब 14 लाख रुपए का बताया जा रहा है। DCP साउथ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। देर रात तक पुलिस डकैतों का कोई सुराग नहीं लगा सकी।

बच्चे गेट बंद करना भूले, इसका फायदा बदमाशों ने उठाया

सेक्टर-एल केशवपुरम में रहने वाले कमलेश शर्मा की बाबा कम्युनिकेशन के नाम से काकादेव और कल्याणपुर में मोबाइल शॉप है। शनिवार रात करीब 9 बजे बच्चे आस्था (6) व अविरल (3) बाहर बैटमिंटन खेल रहे थे। पुष्पा ने बताया कि बच्चे अंदर आए, लेकिन गेट नहीं बंद किया।

इसी दौरान पीछे से पांच-छह बदमाश घर में दाखिल हो गए। सभी मुंह पर मास्क लगाए हुए थे, हाथ में ग्लब्स पहने और चापड़ लिए हुए थे। पुष्पा ने बताया, चीखने का प्रयास किया तो बच्चों के गर्दन पर चापड़ अड़ा दिया। बोले अब जरा सी आवाज निकली तो गर्दन धड़ से अलग कर दूंगा।

खून देखकर बच्चे

पुष्पा ने बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया तो उनके बाएं हाथ पर चापड़ मार दिया। खून निकलने से वह सहम गईं। इसके बाद दोनों बच्चों और पुष्पा के मुंह पर टेप लगाने के बाद हाथ कमर के पीछे करके बांध दिया। तीनों को घर के पीछे वाले कमरे में बंद करने के बाद दो अलमारी में रखा 2 लाख कैश और करीब 12 लाख के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान आराम से समेट ले गए।

पड़ोसी ने पुष्पा की चीख सुनी, भीतर पहुंचा तो उड़ गए होश

पड़ोसी मनीष पाठक ने बताया कि पुष्पा की चीख सुन वह अंदर घुसे तो घर का सामान बिखरा मिला। इसके बाद और अंदर गए तो पुष्पा और बच्चों के हाथ पैर बंधे हुए कमरे में बंद थे। उन्होंने सभी के हाथ-पैर खोलने के साथ ही मुंह से टेप हटाया। इसके बाद उनके पति कमलेश शर्मा और रावतपुर थाने की पुलिस को सूचना दी।

कोडवर्ड में कर रहे थे बात, मोबाइल का नहीं किया इस्तेमाल

पुष्पा ने बताया कि शातिर डकैत कोडवर्ड में बात कर रहे थे। कोई एक-दूसरे का नाम की बजाए नंबर जैसे एक, दो पांच…इस तरह से संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही किसी भी बदमाश के पास मोबाइल भी नहीं दिखा। फिंगर प्रिंट कहीं न आ जाए इसके लिए बदमाशों ने ग्लब्स भी पहन रखा था। पुलिस का मानना है कि डकैतों ने पकड़े जाने के डर से फिल्मी अंदाज में मास्क, ग्लब्स का इस्तेमाल किया और मोबाइल से दूर रहे।