केरल सरकार पर भड़के मौलवी, बेटियों को बराबर का अधिकार दिये जाने को ​लेकर विवाद शुरू

## National

(www.arya-tv.com) कुटुम्बश्री योजना के तहत केरल में पिता की संपत्ति में बेटी को बराबर का अधिकार दिए जाने की शपथ दिलाई जा रही है। लेकिन बेटियों को बराबर का अधिकार दिये जाने को ​लेकर विवाद शुरू हो गया है। केरल के मुस्लिम संगठन ने इस को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

मुस्लिम संगठन ने इस को लेकर राज्य सरकार का विरोध किया है। संगठन के मौलवियों का कहना है कि मुस्लिम समाज में महिलाओं को पिता की संपत्ति में एक-चौथाई हिस्से का हकदार माना जाता है। उन्हें लड़कों के समान हक दिया जाना शरिया कानून और इस्लाम के खिलाफ है।

केरल के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन समस्त केरल जमायतुल कुतबा कमिटी के नेता नसर फैजी कोदातायी की आपत्ति के बाद शपथ पर विवाद उठा। कोदातायी ने कहा कि पिता की संपत्ति में बेटी का अधिकार गैर इस्लामी है। जमात-ए-इस्लामी और केरल नदवातुल मुजाहिदीन ने पहले शपथ के कुछ हिस्से पर विरोध जताया था, लेकिन बाद में चुप्पी साध ली।