लगातार तीसरे साल IIT मद्रास देश का नंबर 1 इंस्टीट्यूट

Education

(www.arya-tv.com) IIT मद्रास ने लगातार तीसरे साल देश के नंबर वन इंस्टीट्यूट का तमगा हासिल किया है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने 2021 की रैंकिंग 9 सितंबर को जारी की है। इसमे मद्रास IIT ने इंजीनियरिंग के साथ ओवरऑल कैटेगरी में भी नंबर वन स्थान हासिल किया है।

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलुरू ने दूसरी और IIT बॉम्बे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। IIT दिल्ली चौथे, IIT कानपुर पांचवे और IIT खड़गपुर छठे स्थान पर रहा है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने नौवीं और बनारस हिंदू विश्वविद्याल (BHU) ने दसवीं रैंक हासिल की है।

2 NIT भी टॉप 10 में शामिल
देशभर के IIT संस्थानों के अलावा 2 NIT भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। यह छठा साल है, जब NIRF ने अपनी रैंकिंग जारी की है। इंजीनियरिंग कैटेगरी में IIT मद्रास पिछले 6 सालों से टॉप पर ही है।

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद, NIT तिरुचिरापल्ली और NIT सुरथकल।

मैनेजमेंट कैटेगरी में IIM अहमदाबाद टॉप पर
IIM अहमदाबाद ने मैनेजमेंट कैटेगरी में टॉप किया है। इसके बाद IIM बैंगलोर, IIM कोलकाता, IIM कोझीकोड और IIT दिल्ली हैं। IIM बैंगलोर और IIM कोलकाता टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। IIM कोझीकोड और IIT दिल्ली ने भी बड़ी छलांग लगाई है। IIT दिल्ली 2020 में 8वें नंबर पर था, जो 3 रैंक उछलकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।