घर और दुकान सूनी न रखें तो रहेगा बेहतर, शातिर चोराें की रहती है नजर

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) अगर आपकी दुकान है या घर में अकेले रह रहे हैं तो उसे सूना छोड़कर न जाएं। कहीं ऐसा न हो कि शातिर चोर आपकी दुकान या घर को निशाना बना लें, इसके बाद आपकी गाढ़ी कमाई की रकम भी उड़ा दें। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक आजकल शातिर चोर काफी सक्रिय हो गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बंजारों और खानाबदोश का गिरोह सक्रिय है तो शहरी इलाके में दूसरे जिले के शातिर चोर अपना डेरा जमाए हुए हैं। सभी गैंग आए दिन किसी न किसी दुकान और मकान को निशाना बना रहे हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि गंगापार और यमुनापार में हो रही चोरी का पर्दाफाश हो रहा है, लेकिन शहर में खुद को तेज तर्रार बताकर एसओजी में तैनाती पाने वाले पुलिसकर्मी चोरों को पकडऩे में नाकाम हैं। थाने की पुलिस भी बहुत बलवती नहीं है, जो अपराधियों पर अंकुश लगा सके। ऐसे में आपको अपनी दुकान और मकान की ङ्क्षचता करना लाजिमी है।

चौक में रहने वाले कारोबारी अनिल अग्रवाल की चंद्रलोक चौराहे के पास राधे कृष्ण टेक्सटाइल्स के नाम से कपड़े की दुकान है। शनिवार रात वह अपनी दुकान में ताला बंद करने के बाद घर चले गए थे। रविवार शाम दुकान पहुंचकर उन्होंने शटर खोला तो छत में बना हुआ बड़ा छेद देखकर दंग रह गए। कैश बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें रखी पूरी नकदी गायब थी। थोड़ी ही देर में वहां तमाम दुकानदार भी आ गए। खबर पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

जांच में पता चला कि दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था। कैश बॉक्स की चाबी भी वहीं रखी हुई थी। आशंका जताई गई कि चोर ने ही कैमरा बंद किया होगा, लेकिन छत के रास्ते किसी के आने के लिए जो जगह बनाई गई थी, उससे किसी व्यक्ति को नीचे उतरने में काफी दिक्कत हो सकती है। इस आधार पर पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। मगर चोरी की घटना ने कारोबारी को झकझोर दिया है।