साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला से ठगे 1.5 करोड़ रुपए, 3 दिन तक उसके ही घर में बनाया बंधक

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) संगम नगरी प्रयागराज में साइबर फ्रॉड का अनूठा मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने घर में अकेली रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपए वसूल लिए गए. ठगों ने बुजुर्ग महिला को शहर के जार्जटाउन इलाके में स्थित उसके घर में तीन दिनों तक डिजिटल तरीके से बंधक बनाकर रखा. साइबर ठगों ने यहां एक पूर्व आईएफएस अफसर की बुजुर्ग पत्नी के साथ अनूठे अंदाज में ठगी की वारदात को अंजाम दिया.साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.पुलिस साइबर ठगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

 बुजुर्ग महिला काकोली दास गुप्ता के पति केंद्र में अफसर थे.कुछ सालों पहले उनकी मौत हो गई थी.बुजुर्ग महिला प्रयागराज में घर में अकेले रहती.उनकी बेटी व दूसरे रिश्तेदार विदेश में रहते हैं.मामले के मुताबिक 23 अप्रैल को साइबर ठग ने कॉल कर कहा था कि फेडेक्स इंटरनेशनल कूरियर कंपनी से बोल रहा हूं.उनके नाम से एक पार्सल ताइवान से भेजा गया है. इस पार्सल में ड्रग्स, आपत्तिजनक सामान, तीन लैपटॉप और तीन क्रेडिट कार्ड है. जिसकी शिकायत की गई है.साइबर ठगों ने कहा पूरा मामला मुंबई क्राइम ब्रांच को जांच के लिए सौंपा गया है.

तीन दिन तक घर से नहीं निकली थी महिला
डीसीपी क्राइम ब्रांच बनकर एक अन्य व्यक्ति ने महिला को फोन किया.उसने महिला को धमकाया और जेल भेजने की बात कही.वर्दी पहने हुए उस शख्स ने वीडियो कॉल कर दिखाया कि वह पुलिस वाला ही है.बुजुर्ग महिला फर्जीवाड़े को समझ नहीं पाई और वह डर गई.साइबर ठगों ने वीडियो कॉल कर कहा कि वह पुलिस निगरानी में है.उन्हें ऑनलाइन गिरफ्तार यानी डिजिटल अरेस्ट किया गया है.वह तीन दिनों तक कमरे से बाहर नहीं जा सकेंगी.बुजुर्ग महिला डरकर तीन दिन तक घर से बाहर नहीं निकली.इस बीच ठगों के फोन लगातार उनके पास आते रहे.

साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को डिजिटल गिरफ्तार बताकर कैमरे के सामने पुलिसकर्मी बनकर डराया धमकाया.इतना ही नहीं साइबर ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर ड्रग्स वा दूसरी अवैध सामग्री ताइवान से कूरियर से मंगाने के झूठे आरोप में एक करोड़ 48 लाख रुपए भी वसूल लिए.तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए देने के बाद ठगों ने जब डिजिटल अरेस्टिंग से रिहा किए जाने की बात बताई तो अकेले रहने वाली बुजुर्ग महिला काकोली दास गुप्ता ने साइबर टीम से पूरे मामले की शिकायत की.पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए उनके चालीस लाख रुपए फ्रीज करा दिए है.