INDIA गठबंधन के प्रत्याशी का रोड शो, पुलिस के साथ हुई बहस, कई गाड़ियां सीज

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी में इंडिया गठबंधन के कुशीनगर से घोषित प्रत्याशी अजय सिंह सैथवार ने कुशीनगर के विभिन्न इलाको में अपना रोड शो किया. रोड शो में समाजवादी पार्टी के एक दो चर्चित चेहरों को छोड़ दिया जाय तो लगभग सभी नेता शामिल रहे. वही गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलावा सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. उधर अनुमति से अधिक गाड़ियों के होने से प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन गाड़ियों को सीज कर दिया. जिसको लेकर विपक्ष के नेताओ का पारा चढ़ गया और दोनों तरफ से गरमा गरम बहस हुई. नेताओं ने भाजपा के इशारे पर काम करने का प्रशासन पर आरोप लगाया.

कुशीनगर में आज जनपद के सुकरौली कस्बे से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय सिंह सैथवार पिंटू के समर्थन में एक रोड शो किया गया. यह रोड शो जनपद के हाटा, कुशीनगर,पडरौना, रामकोला विधानसभा होते हुए खडडा विधान सभा होते हुए कप्तानगंज पर जाकर समाप्त हुआ है. खराब मौसम के कारण सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर गैर भाजपाई और स्थानीय लोगो ने रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो शुरू होने के पहले सुकरौली कस्बे में एक संक्षिप्त सभा हुई.

प्रशासन ने की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़िया सीज
एक तरफ कुशीनगर में गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है. वही दूसरी तरफ चुनाव की गर्मी भी बढ़ती जा रही है. मतदाताओं  तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए प्रत्याशी अपना दम लगाने लगे हैं. अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आज शनिवार को सपा प्रत्याशी ने रोड शो किया.

बता दें कि जातीय समीकरण को साधते हुए सपा ने कुशीनगर लोकसभा सीट से अजय सिंह सैंथवार उर्फ पिंटू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय सिंह परमिशन से ज्यादा गाड़ियां अपने काफिले में लेकर चल रहे थे. प्रशासन ने आधा दर्जन गाड़ियों को सीज कर दिया.

सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पक्षपात का लगाया आरोप
इंडी गठबंधन के समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी के रोड शो में निर्धारित संख्या से अधिक गाड़िया दिखी तो प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को सीज कर दिया. जिसको लेकर सपाइयों और प्रशासन में तीखी बहस हुई. बाद में सपाइयों ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.