- धरोहर स्थलों की वर्चुअल यात्रा में शामिल हुआ एसआरएमयू
(www.arya-tv.com)श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में धरोहार क्लब एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ‘भारतीय विश्व धरोहर स्थल’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों ने भारतीय विश्व धरोहरों पर आधारित स्वनिर्मित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया और धरोहर स्थलों की वर्चुअल यात्रा कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के चांसलर इं. पंकज अग्रवाल ने धरोहर स्थलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धरोहर स्थलों को संरक्षित करना ही वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उसकी जानकारी देना भी आवश्यक है और मीडिया स्टडीज के विद्यार्थी इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं ।
प्रो.चांसलर इं. पूजा अग्रवाल ने भारतीय विश्व धरोहरों पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यार्थियों की सराहना किया और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले क्लब और विद्यार्थियों का हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया। कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) डी.के. शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहारों का समाज में खास महत्व होता है. ये हमें मानव समाज और सभ्यता एवं इतिहास से रूबरू कराते हैं ।
विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो० (डॉ०) नीरजा जिंदल ने हमारी धरोहर हमारा गौरव हैं ये हमारे इतिहास बोध को मजबूत करते हैं । धरोहर क्लब की समन्वयक डॉ० रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान बढ़ाने वाला कदम है । कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया स्टडीज के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ० प्रदीप कुमार ने धरोहर पर स्वरचित कविता ‘यात्रा’ का पाठ भी किया । इसी क्रम में आईएमएस के छात्र आयुष यादव ने वीडियो के माध्यम से धरोहर स्थलों की यात्रा कराकर उनके महत्व को समझाया ।
कार्यक्रम में सिमरन अरोड़ा, प्रकृति नाग, सुकृति बेरी, वैभव रावत, शौम्या अग्रवाल, गारिमा सिंह ने पीपीटी के माध्यम से विश्व धरोहर स्थलों में शामिल भारत के चर्च, सांची के स्तूप, मुग़लकाल के धरोहरों, कुतुबमीनार, चोल टेम्पल, जंतर मंतर को प्रस्तुत किया और इनके महत्व को बताया ।
कार्यक्रम का संचलान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थी अक्षिता मिश्रा एवं संस्कृति त्यागी ने अतिथियों का स्वागत सहायक प्रोफ़ेसर डॉ० संदीप सिंह ने एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉ० ध्वनि सिंह, डॉ० अमित कुमार सिंह तथा डॉ० मिली सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के डायरेक्टर, शिक्षक समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।