गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 397.00 अंक टूटकर

Business

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 397.00 अंक टूटकर 50,395.08 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101.45 अंक गिरकर 14,929.50 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि 11 हरे निशान में बंद हुए हैं। टॉप गेनर्स की लिस्ट में टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, NTPC, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, HCL टेक, एसबीआई और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।

वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बजाज आटो, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143.14 अंक की गिरावट के साथ 50648.94 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.80 अंक टूटकर 14999.20 के स्तर पर खुला।