विराट कोहली के लगातार शून्य पर आउट होने का असर टीम इंडिया पर कैसे पड़ेगा

Game

(www.arya-tv.com) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। यही नहीं वो इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज से ठीक पहले यानी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में भी इंग्लिश टीम के खिलाफ शून्य पर ही आउट हुए थे। विराट इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए और इसे लेकर इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी राय सामने रखी।

विराट कोहली ने पहले टी20 मैच में पांच गेंदों का सामना किया था और शून्य पर आदिल रशिद की गेंद पर आउट हो गए थे और उनका कैच क्रिस जॉर्डन ने लपका था। विराट को इस तरह से आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर ने कहा कि, भारतीय टीम के कप्तान का इस तरह से आउट होने की वजह से भारतीय टीम के उत्साह में कमी आएगी और इसका फायदा इंग्लैंड की टीम को मिलेगा और हम भारत पर हावी हो सकते हैं।

जोफ्रा आर्चर ने कहा कि, जब प्लान कमायाब होता है तो मुझे ये देखना पसंद आता है। रैश (आदिल रशिद) एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं और वो कहीं भी किसी भी सरफेस पर गेंदबाजी कर सकते हैं। विराट कोहली खतरनाक बल्लेबाज हैं और उनका जल्दी आउट हो कर पवेलियन जाना हमारे लिए सचमुच बोनस है। मुझे लगता है कि, विराट के इस तरह से आउट होने का असर टीम इंडिया पर पड़ सकता है।

पहले मैच में इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने को कहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी और विराट कोहली शून्य, केएल राहुल एक रन और शिखर धवन चार रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद भारत ने श्रेयस अय्यर के 67व रन की पारी के दम पर 124 रन बनाए और इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य को दो विकेट पर हासिल कर लिया और भारत को 8 विकेट से हरा दिया।