जाजमऊ का पुराना गंगा पुल हुआ बंद, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) कानपुर में जाजमऊ पुराना गंगा पुल (लखनऊ की ओर से आने वाली लेन) मरम्मत कार्य के लिए शनिवार सुबह 4 बजे से 1 अप्रैल रात 12 बजे तक बंद रहेगा। लखनऊ की ओर से कानपुर, इलाहाबाद, दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।

लखनऊ की ओर से कानपुर होकर इलाहाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अब आठ किमी के बजाए करीब 20 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। कन्नौज की ओर जाने वाले वाहनों को 20 से 22 किमी तक का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा।

रामादेवी से मुड़कर इलाहाबाद की ओर जाने वालेे भारी वाहनों को बदरका के पास रोक दिया जाएगा। वाहन चालकों को अचलगंज, रूमा होते हुए गंतव्य को जाना पडे़गा। कन्नौज की ओर जाने वाले भारी व कामर्शियल वाहनों को शुक्लागंज से गंगा बैराज की ओर मोड़ दिया जाएगा जो कोठारी चौराहे से मंधना, चौबेपुर, शिवली होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि डायवर्जन में सहयोग के लिए एसपी उन्नाव और फतेहपुर के कप्तान से कहा गया है। डायवर्जन प्वाइंट पर बेरीकेडिंग लगाकर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं जो वाहन चालकों को जानकारी देंगे।

– लखनऊ-उन्नाव की ओर से पुराना गंगा पुल होते हुए कोई भी भारी कामर्शियल वाहन कानपुुर की ओर नहीं आ सकेगा। ये वाहन गंगा बैराज के रास्ते कोठारी चौराहा, मंधना होते हुए चौबेपुर-शिवली रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– लखनऊ-उन्नाव की ओर से कानपुर आने वाली रोडवेज अथवा प्राइवेट बसें गंगा बैराज के रास्ते अटलघाट, करबला, मकड़ीखेड़ा तिराहा से विकासनगर डिपो, गुरुदेव चौराहा होते हुए झकरकटी बस स्टैंड तक जा सकेंगी। कानपुर जाने व आने वाले वाहन शुक्लागंज के पुराने व नवीन पुल से होकर भी निकलेंगे।

– लखनऊ-उन्नाव की ओर से आने वाले हल्के वाहन शुक्लागंज से होते हुए कैंट पुल के रास्ते कानपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।