सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 में कितना दम? यहां जानें

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  ‘गदर 2’ में लोजिक और कुछ नया नहीं! सुमित कडेल ने ट्वीट करते हुए ‘गदर 2’ का रिव्यू शेयर किया है। उनके मुताबिक फिल्म में दर्शक लोजिक और नई चीज़ों की तलाश करते हुए दिखे। फिल्म क्रिटिक की माने तो फिल्म पूरी तरह से पुरानी यादों और क्लासिक प्रीक्वल का अहसास कराती है, इसमें जनता को संतुष्ट करने के लिए काफी कुछ देखने को मिलेगा।

कहां से हुई गदर 2 की शुरुआत?

‘गदर 2’ की कहानी शुरू होती है फ्लैशबैक से शुरुआत में नाना पाटेकर की आवाज सुनाई देती है, जो तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी के बारे में दर्शकों बताते हैं। अशरफ अली (अमरीश पूरी) तारा सिंह के साथ अपनी बेटी सकीना को इंडिया भेज तो देता है, लेकिन इस दौरान अपने 40 फौजियों को खो चुका पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिद इकबाल (मनीष वाधवा) बदले की आग में पागल हो जाता है। अशरफ अली को सजा ए मौत देने के बाद वो उस मौके के इंतजार में है, जब उसे तारा सिंह और सकीना से अपना बदला लेने का मौका मिलेगा।

20 लाख से ज्यादा बिके टिकट्स

‘गदर 2’ को लेकर माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बंपर ओपनिंग करने वाली है। इस फिल्म ने 20 लाख से ऊपर की टिकट बेच दी हैं। वहीं अगर फिल्म लोगों को पसंद आती है तो ‘गदर 2’ सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म जाएगी। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 22 साल बाद तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से साथ पर्दे पर नजर आ रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मामले में अच्छे-खासे टिकट पहले ही बेच दिए हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज़ बना हुआ है।