रिमझिम बारिश में गिरा मकान, दबकर वृद्ध की मौत

Prayagraj Zone

जायस अमेठी। (आरएनएस ) विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत सरवन में बुधवार की देर शाम से हो रही रिमझिम बरसात के कारण कच्चा मकान गिर गया। जिसमें दबकर 55 वर्षीय वृद्ध बद्री प्रसाद पुत्र राम लखन की घटना स्थल भर ही मौत हो गई।घटना लगभग 12 बजे की है। जब मृतक बद्री प्रसाद खाना खाकर घर की एक कोठरी के बरामदे के नीचे आराम कर रहा था। तभी अचानक छत भरभरा कर गिरने लगी।

आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद जब तक बद्री प्रसाद को निकाले तब तक बद्री प्रसाद की मौत हो चुकी थी। उनके चेहरे और पैर में काफी गहरे जख्म दिखाई दे रहे थे। साथ ही इस मलबे में दबकर एक बछड़े की भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रभारी फुरसतगंज प्रेमचंद सिंह को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम को भेजा दिया।

राजस्व निरीक्षक राजकुमार, लेखपाल जीतेंद्र यादव, विश्वजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान व स्थितियों का आकलन किया। मृतक बद्री प्रसाद के दो बेटे शीतला दीन और संदीप कुमार तथा एक पुत्री श्रीमती थी। जिसमें एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी थी। छोटे बेटे की शादी के लिए बद्री प्रसाद काफी चिंतित रहते थे। थोड़ी बहुत खेती थी उसी से अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करते थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।