एक अक्टूबर से 31 तक चलेगा विशेष संचारी रोग अभियान

Varanasi Zone
  • शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक संचारी रोगों के सम्बन्ध में अभियान चलाकर जागरूक किया जायेगा

उरई।(आरएनएस ) जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग एवं दस्तक अभियान का आयोजन किये जाने के संबंध में विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी जीएस स्वर्णकार द्वारा बताया गया कि 01 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण/समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग आदि विभागों को आपस में समन्वय स्थापित किया गया हैं। इस अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों जैसे- मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं सहयोग से संचारी रोगो को उत्पन्न करने वाली परिस्थति जैसे नाले/नालियों की सफाई, कचड़ा नियंत्रण, झाड़ियों की कटाई एवं साफ-सफाई, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण, मच्छर, पौधरोपण आदि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता को शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के लोगों को अधिक से अधिक संचारी रोगों के संबंध में जागरूक करे।

बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस 28 सितम्बर 2020 से 07 अक्टूबर 2020 तक अभियान चलाया जायेगा इसके संबंध में बताया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये इस बार आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर 02 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को अपने हाथों द्वारा दवा खिलायेगे। उन्होने यह भी बताया कि जो बच्चें कोविड-19 मरीज से सम्पर्क में होगे तथा बीमार बच्चों को यह दवा नही दी जायेगी।

बैठक में दस्तक अभियान पखवाड़ा जो माह अक्टूबर 2020 में 01 से 15 अक्टूबर 2020 के मध्य आयोजित किया जा रहा हैं इसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबंध में विभिन्न जानकारी देगे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समस्त अन्र्तविभागीय गतिविधियाँ जारी रहेगी। जिनके साथ-साथ आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर विशेष सावधानियाँ बरतते हुये दिमागी बुखार से बचाव तथा इसके उपचार के विषय में जागरूक करेगी।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी कार्य एक साथ किये जायेगे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नही बर्दाश्त की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सत्यप्रकाश, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, समस्त सीएससी एवं पीएससी के चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।