पीएम मोदी के सात दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का होगा 24 घंटे पहले कोरोना टेस्ट

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात दिसंबर के कार्यक्रम में तैनात किए जाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों का 24 घंटे पहले कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही ड्यूटी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में 30 से अधिक डॉक्टर और करीब 50 अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती होगी। खाद कारखाना से लेकर एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छह सेफ हाउस बनाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री खाद कारखाना के साथ एम्स और आरएमआरसी (क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र) के पांच मंजिला भवन में बने नौ लैब का लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने उनके फ्लीट से लेकर सेफ हाउस में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसके लिए गोरखपुर मंडल के कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज जिले से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया गया है। सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। उधर,  पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एम्स में तैयारियां तेज हो गई हैं। पीएम के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करने आने पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को प्रजेंटेशन के जरिए पूरी जानकारी दी जाएगी।