(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संघमित्रा छात्रावास में दिनाँक 24 जुलाई को यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर की ओर से स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बदलते मौसम के चलते छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की जानकारी, रोकथाम के उपाय आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर से आई डॉ० हर्षिता सिंह ने छात्राओं को विभिन्न तरह की मौसम संबंधी बीमारियों को लेकर जागरूक किया और कहा, कि बारिश के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसके लिए सभी को सचेत होने की आवश्यकता है | जब सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे तभी ही बीमारियों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।इसके अतिरिक्त छात्राओं द्वारा भी बहुत से स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे गए। वार्डेन्स ने बताया कि छात्रावास समय- समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा, जिससे छात्राओं के मध्य जागरूकता बनी रहे। इस स्वास्थ्य परामर्श शिविर के दौरान संघमित्रा छात्रावास की वार्डेन्स डॉ० ज्योति पाण्डेय, डॉ० मीनाक्षी मिश्रा, डॉ० प्रियंका शंकर, मैट्रन रेनू सिंह, मालती एवं छात्रायें मौजूद रहीं।