- सरकार के अथक प्रयासों से निरन्तर हो रहा शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव एवं विकास, बोलीं महापौर
महापौर सुषमा खर्कवाल के द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण (स्मार्ट फोन/ टेबलेट वितरण) योजना के अंतर्गत आज मटियारी अयोध्या रोड स्थित रजत कॉलेज ऑफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेंट में छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गए एवं ईश्वर से सभी छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आई विधायक कायमगंज विधानसभा डॉ. सुरभि का स्वागत सत्कार पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन में शामिल रहीं महापौर ने छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप बदल गया है। पहले के समय में शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही कठिन कार्य था। लेकिन आज हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आप सभी को स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरित करने का जो संकल्प लिया है उससे सभी तकनीकी रूप से सशक्त हो रहे हैं और आगे भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक तकनीकी स्वरूप में ज्ञानार्जन के लिय मोबाईल फोन आवाश्यक उपकरण हो रहा है इस लिए कोई मोबाइल के अभाव से शिक्षा में वंचित न हो यही मुख्यमंत्री का उद्देश्य है।