BBAU में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णराव वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी ने दौरा किया

Education Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पूर्व भारतीय क्रिकेटर, क्रिकेट कोच व कंमेटटेटर बापू कृष्णराव वेंकटेश प्रसाद व पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता सुनील जोशी का एक दिवसीय दौरा रहा।

भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर जिम व अन्य खेल- कूद संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। दोनों ही खिलाड़ियों ने कुलपति कार्यालय में विश्वविद्यालय से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी ली।

क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने क्रिकेट के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में भारत दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है और विश्वविद्यालयों का इसमें काफी अहम योगदान है। इसके अतिरिक्त क्रिकेटर सुनील जोशी का कहना था कि युवाओं को खेल- कूद के प्रति भी जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी सर्वांगीण विकास संभव है।

इस कार्यक्रम के दौरान रजिस्टरार डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, वित्त अधिकारी डॉ. ए के मोहंती, परिक्षा नियंत्रक प्रो. विक्रम सिंह यादव, खेल विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार डढवाल, डॉ. महेंद्र प्रताप, डॉ. रवि शंकर वर्मा, डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. सुनील गोरिया, डॉ. राजश्री,डॉ० ए के रस्तोगी,बीबीएयू केनरा बैंक की‌‌ ब्रांच मैनेजर, एनसीसी कैडेट्स के समूह एवं विश्वविद्यालय के कई अन्य खिलाड़ी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।