किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन

Lucknow

लखनऊ, 12 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित 15वें अन्तर-विद्यालयी प्री-प्राइमरी किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप पधारी स्टेशन रोड कैम्पस की पूर्व छात्रा सुश्री कामना दुबे शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर, जीएसटी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किड्स बोनान्जा का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कामना दुबे शुक्ला ने कहा कि बच्चा प्रारम्भिक वर्षों में जो शिक्षा पाता है वही आगे चलकर उसके व्यक्तित्व का आधार बनता है एवं आपके बच्चों को बुलंदियों तक स्कूल पहुँचाता है। इससे पहले, ‘किड्स बोनान्जा’ के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समाँ बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

किड्स बोनान्जा की संयोजिका व सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने बताया कि तीन दिवसीय किड्स बोनान्जा के अन्तर्गत मान्टेसरी, नर्सरी, केजी व कक्षा-1 और 2 के नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए कई दिलचस्प प्रतियोगिताएं दिनाँक 13 व 14 अक्टूबर को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित की जा रही है इस अंतर विद्यालय किड्स बोनान्जा में लखनऊ के 45 विद्यालयों के नन्हें-मुन्हें बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं और 13 व 14 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी उसी दिन दे दिये जायेंगे। सी.एम.एस. प्रबंधक प्रोफेसर गीता गाँधी किंगडन ने इस भव्य आयोजन के लिए संयोजिका श्रीमती दीपाली गौतम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बालकों के सम्पूर्ण विकास के लिए अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को प्रेरित किये जाने का विशेष महत्व होता है।