सकलडीहा पीजी कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित

Lucknow

(www.arya-tv.com)सकलडीहा पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग में एम.ए. पूर्ण कर चुके छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। छात्रों ने विभाग के सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह तथा माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आप यहां से ज्ञान लेकर समाज के बीच जाएंगे। समाज को अपना योगदान देंगे। एक बेहतर नागरिक बनेंगे तो महाविद्यालय का मान सम्मान बढ़ेगा। हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने कहा कि यह विदाई समारोह का क्षण बहुत भावुक होता है। आप सभी का जुड़ाव हमेशा महाविद्यालय से बना रहेगा। आप जीवन में प्रगति करें। हमें गर्व होगा कि हम आपको पढ़ाए हैं।

डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा विद्यार्थी के साथ शिक्षक की आत्मीयता हो जाती है। एक अच्छा शिक्षक को छात्र कभी नहीं भूलते हैं। यही शिक्षक की सबसे बड़ी पूंजी होती है। आपके जीवन में उतार चढाव आयेंगे किंतु उसे धैर्य के साथ सामना करना।डॉ.यज्ञनाथ पांडेय, डॉ.उमेश चतुर्वेदी, डॉ.प्रमोद पांडेय ने भी छात्रों को आगामी जीवन के बारे में बताया और प्रेरित किया।छात्रा अर्चना यादव,अमृता सिंह, आरती यादव,सीमा निरंजन, गोल्डी सिंह इत्यादि ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सभी छात्र छात्राओं ने एम. ए. पढ़ाई के दौरान के अपने अनुभव को साझा किया। अपनी खट्टी मीठी यादों को ताजा किया।

विदाई समारोह कार्यक्रम के आयोजन में छात्र आशीष गौतम,सुदर्शन,रवि,हर्षवर्धन इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई। एम.ए. पूर्वार्ध के विद्यार्थी रविकांत,अजीत यादव,सीमा यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत राय तथा धन्यवाद ज्ञापन बबली राय ने किया। भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.महेंद्र प्रताप सिंह, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.उदयशंकर झा, डॉ.इंद्रजीत सिंह, डॉ.अजय यादव ने विदाई समारोह में आकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।