केन्द्र सरकार द्वारा यूपी में हाॅट स्पाॅट चिन्हित कर पूर्ण लाॅकडाउन की हुई सराहना:अवनीश अवस्थी

# ## Health /Sanitation UP
  • केन्द्र सरकार द्वारा यूपी में हाॅट स्पाॅट चिन्हित कर पूर्ण लाॅकडाउन की हुई सराहना
  • प्रदेश में अब तक 31 लाख लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड किया
  • हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 329 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति मिले
  • हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में अधिवासित लोगों को 509 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित

(www.arya-tv.com)अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आज केन्द्र सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु हाॅट स्पाॅट चिन्हित करके लाॅकडाउन की कार्यवाही की सराहना की गई। प्रदेश में अब तक 31 लाख लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड किया है जो देश में अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों द्वारा भी उत्तर प्रदेश द्वारा अपनाई गई रणनीति का अनुपालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 125 हाॅट स्पाॅट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,41,110 मकान चिन्हित करते हुए 8,95,021 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 329 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति मिले हैं एवं 2,942 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 2,863 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया है। द्वितीय चरण में 55 हाॅट स्पाॅट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,13,799 मकान चिन्हित करते हुए 7,00,068 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में 68 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति हैं, जबकि 900 व्यक्ति संस्थागत क्वारेंटाइन में रखे गये हैं। प्रदेश के हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में अधिवासित लोगों को 509 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 978 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 1,211 व्यक्तियों एवं 902 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों के लिए 108 सामुदायिक किचन संचालित हैं।