प्रो० नील मणि प्रसाद वर्मा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बने

Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रो० नील मणि प्रसाद वर्मा ने आज कार्यवाहक कुलपति का पदभार संभाला। विश्वविद्यालय की विजिटर (कुलाध्यक्ष) राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा पूर्व कुलपति आचार्य संजय सिंह के कार्यमुक्त अनुमोदन मिलने के पश्चात प्रो० एन० एम० पी० वर्मा को यह जिम्मेदारी दी गयी। प्रो० वर्मा ने इससे पूर्व अगस्त 2018 से फरवरी 2019 तक भी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्य किया था। प्रो० वर्मा विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एवं‌ अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष है। इसी के साथ वह सन् 2000-2008 तक अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष के प्रथम विभागाध्यक्ष एवं सन् 2005-2008 तक स्कूल ऑफ अंबेडकर स्टडीज के प्रथम संकायाध्यक्ष भी रहे। इसके अतिरिक्त आप विश्वविद्यालय की प्रमुख समितियों जैसे- बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, फाइनेंस कमेटी, एकेडमिक काउंसिल, स्कूल बोर्ड‌ एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों व उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़ी समितियों में भी वरिष्ठ सदस्य के रूप में सम्मिलित रहे। प्रो० एन० एम० पी० वर्मा के कार्यवाहक कुलपति बनने के अवसर पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।

प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने बतौर कुलपति सभी को यह संदेश दिया कि विश्वविद्यालय परिवार के सहयोग से हम विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण कार्यों को करेंगे। हम सभी विश्वविद्यालय को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करें तब ही शिक्षा, शोध, अनुसंधान, खेल एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय अग्रणी रहेगा।

इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने प्रो. एन. एम. पी. वर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो० एस० विक्टर बाबू,प्रो. संजय द्विवेदी, प्रो. गोविन्दजी पांडे, प्रो. बी एन दुबे, प्रो. मनीष वर्मा, प्रो. सनातन नायक, प्रो. ओ. पी. वी. शुक्ला, डॉ. राजश्री,प्रो. गोपाल सिंह, प्रो.यू० वी० किरन, डॉ. बबिता पांडे, डॉ. महेंद्र पाढ़ी, डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. तरुणा, डॉ. लता, डॉ. बघेल, डॉ. लोकनाथ, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. विभूति, अरविंद शुक्ला, अतुल बाजपेई, बी.आर. कश्यप इत्यादि मौजूद रहे।