बिना कोई भी व्यक्ति या संस्था फूड पैकेट्स का वितरण नहीं करेगा : अवनीश कुमार अवस्थी

# ## Health /Sanitation Lucknow UP
  • प्रदेश में 796 सरकारी तथा 1,989 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 12,35,317 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये
  • 1,32,43,629 राशन कार्डों के सापेक्ष (अन्त्योदय की संख्या सहित) के सापेक्ष 91,29,820 कार्डों पर खाद्यान्न वितरित किया गया
  • प्रदेश में डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 20,462 स्टोर क्रियाशील
  • फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 42,213 वाहनों की व्यवस्था की गयी
  • 51.63 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 33.95 लाख लीटर दूध का वितरण 19,453 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया

(www.arya-tv.com)अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति या संस्था फूड पैकेट्स का वितरण नहीं करेगा। बिना अनुमति के फूड पैकेट्स बांटने पर सम्बंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 796 सरकारी तथा 1,989 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 12,35,317 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। खाद्यान्न वितरण योजना के तहत निःशुल्क श्रेणी के अन्तर्गत 1,32,43,629 राशन कार्डों के सापेक्ष (अन्त्योदय की संख्या सहित) के सापेक्ष 91,29,820 कार्डों पर खाद्यान्न वितरित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में प्रचलित कुल 3,56,38,450 राशन कार्डों के सापेक्ष 2,73,57,149 कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया। प्रदेश में डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 20,462 स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 49,590 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 42,213 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 51.63 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 33.95 लाख लीटर दूध का वितरण 19,453 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।